एक बार फिर से गरजा किंग का बल्ला, रोहित, सूर्य ने खेली तूफानी पारी, अफ्रीका का तोड़ा घमण्ड

VIRAT ROHIT SURYA

आज भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पहली पारी समाप्त हुई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल आते हैं। टीम इंडिया को पहला विकेट के राहुल के रूप में लगता है। केएल राहुल एक चौके की मदद 9 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए। केएल राहुल के आउट होने के बाद पारी को रोहित शर्मा संभालते हैं।

रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतकीय पारी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला काफी लंबे समय से शांत नजर आ रहा था लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ बल्ला खामोश नहीं रहा। उन्होंने 39 गेंदों पर 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके छक्के तथा 4 चौके जड़े। लेकिन फ्रेड क्लासेन के गेंद पर रोहित शर्मा कॉट एकरमैन के हाथों में कैच पकड़ा बैठते हैं।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव आते हैं। सूर्यकुमार यादव शुरुआत से ही नीदरलैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। 204 के स्ट्राइक रेट के साथ सूर्यकुमार यादव मात्र 25 गेंदों में 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 7 चौके तथा 1 छक्का जड़े।

विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर अर्धशतक

विराट कोहली आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 62 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के तथा 3 चौके जड़े। इसके पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे। इस मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच 48 गेंदों में 95 रनों की बेमिसाल सच भारी होती है जिसके बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

इस मैच को जीतने के लिए नीदरलैंड को 180 रन बनाने पड़ेंगे। क्या यह मुकाबला टीम इंडिया जीत पाएगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top