शोएब अख्तर क्यों चाहते हैं टी20 क्रिकेट से अब संन्यास ले लें विराट कोहली, जानिए वजह

virat kohli

पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चित रहते हैं। हाल ही में इन्होंने अजीबोगरीब बयान दिए है। जिसमें यह कहते हैं कि विराट कोहली को टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए। विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं लेकिन फिर भी शोएब अख्तर उन्हें सन्यास लेने के लिए क्यों कह रहे हैं आइए जानें इसकी असली वजह…

आइए जाने क्या कहें शोएब अख्तर

शोएब अख्तर अपना अधिक समय सोशल मीडिया पर गुजारते हुए नजर आते हैं। उन्होंने भारतीय के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से संबंधित एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि,

‘मेरे अनुसार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीवन की बेस्ट पारी खेली है। वह ऐसा खेल पाए क्योंकि उनके अंदर यह आत्म विश्वास है कि वो ऐसा कर पाएंगे। उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। मैं चाहता हूं कि वह टी20 विश्व कप के बाद रिटायर हो जाए, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वो अपनी सारी एनर्जी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में लगाएं। इसी समर्पण के साथ वो वनडे क्रिकेट में भी खेल सकते हैं।’

क्या शोएब के बातों में है दम

अख्तर के अनुसार विराट कोहली एक आम इंसान है तथा उनके अंदर लिमिट उर्जा भरी हुई है। अगर विराट कोहली अपने सारे उर्जा एक फॉर्मेट में लगाते तो बाकी के दो फॉर्मेट में यह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, जितना उनको होना चाहिए।

हालांकि सभी लोग जानते हैं कि टी20 में बाकि फॉर्मेट से ज्यादा ऊर्जा लगती है और अगर इस फॉर्मेट को लगातार खेलना है तो खिलाड़ी को किसी एक फॉर्मेट से समझौता करना पड़ेगा। इसका एक उदाहरण है बेन स्टोक्स का है, जिन्होंने हाल में ही एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। देखने वाली बात यह है कि विराट कोहली इस तर्क पर कितना ध्यान देते हैं।

82 रनों की शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं लेकिन 10 रनों के अंदर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तथा उप कप्तान केएल राहुल अपने विकेट गंवा बैठते हैं। वही विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े। और टीम को शानदार जीत दिलाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top