भारत और पाकिस्तान का मैच आरंभ होने में कुछ ही क्षण बचे हैं। भारत-पाकिस्तान का मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर आज 1:30 बजे से आरंभ होगा। मुकाबले के आरंभ होने से पहले हैं इस कांफ्रेंस के द्वारा रोहित शर्मा का दुख छलक रहा है। आइए जानते हैं उनकी दुख की पीछे की वजह।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन का बयान
2007 के तहत टी-20 विश्व कप का सबसे पहला सीरीज आरंभ हुआ। और इस विश्व कप के पहले ही साल भारत ने सबको चौंका दिया और चैंपियन बन गया। फिर साल 2011 भारत में 50 ओवर का विश्व कप अपने नाम किया। और उसके बाद भी 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना हुकुम जमाया, लेकिन यह सब होने के बाद से लेकर अभी तक भारत में कोई आईसीसी का बड़ा खिताब नहीं जीता।
तब से लेकर अभी तक के लंबे अंतराल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा यह बयान किया की,
‘2013 के बाद से हमने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत जैसी टीम से काफी उम्मीदें रहती हैं। इस वर्ल्ड कप ने हमें मौका दिया है कि हम इस इतिहास को बदल सके।’
इस T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा के पास बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज लाइन में खड़े है। अब सवाल यह आता है कि रोहित शर्मा इन बल्लेबाजों को किस तरीके से इस्तेमाल करके भारत को जिताएंगे।