T20 वर्ल्ड कप का सुपर 12 का मुकाबला जारी हो चुका है आज की श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी श्रीलंका की तरफ से शानदार गेंदबाजी और उसके बाद कुसल मेंडिस की आतिशी बल्लेबाजी के आगे आयरलैंड की टीम घुटने टेकती हुई दिखाई दी। हम बता दे आपको श्रीलंका की खतरनाक गेंदबाजी एक बार फिर अपना जलवा दिखा दिया और महज 128 रनों पर आयरलैंड की टीम को रोक दिया श्रीलंका की तरफ से 2 विकेट महेश त्रिक्षणा और 2 विकेट वनिंदू हसरंगा ने लिया।
वनिंदू हसरंगा ने फेंकी गलत एक्शन से गेंद
श्रीलंका के खतरनाक स्पिनर गेंदबाज वनिंदू हसरंगा को कौन नहीं जानता, वह बल्लेबाजों को अपने जाल में, हर हाल में फंसा ही लेते हैं। आखिर आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं जारी की जाए दरअसल जब हसरंगा ने अपने दो ओवर में काफी रन लुटा लिए और काफी महंगे साबित हुए तब उन्होंने एकाएक अजीब ढंग के एक्शन से करने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया देखते हैं वायरल वीडियो।
मैच डिटेल्स
श्री लंका की टीम ने आज सुपर-12 में अपना पहला मैच आयरलैंड के विरुद्ध 9 विकेट से जीत लिया है . इस मैच मे आयरलेंड के कप्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया । . श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 68 रनों की पारी खेल कर जीत की रह आसान कर दी । इससे पहले आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा था . 129 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शुरुआत बेहद ही शानदार हुई । श्री लंका के . सलामी बल्लेबाजों ने 5 ओवर में ही 45 रन बना लिए थे । पहले विकेट के लिए धनंजय डे सिल्वा और कुसल मेंडिस ने 63 रन का पार्टनरशिपिंग किया । धनंजय 31 रन बनाकर जल्दी आउट होके चल दिये ।
आपको हसारंगा गेंदबाजी एक्शन कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं और अपनी जानकारी हमें अवश्य शेयर करें ताकि हम और भी अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश करें