भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों की देरी है। इस मैच का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही है लेकिन अब वह घड़ी आ चुकी है कि दोनों टीम आमने सामने होगी। यह मुकाबला आस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम से लाइव। कई फैंस इतने उत्सुक होते हैं कि यह मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं। क्या आप भी कभी स्टेडियम में जाकर मैच देखे हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
मेलबर्न में मौजूद है टीम इंडिया
वर्ल्ड कप 2022 के पहले टीम इंडिया को दो वार्म अप मैच खेलने थे। पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, जिसमें टीम इंडिया 6 रनों से विजय प्राप्त करी। वही दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था, लेकिन बारिश के चलते इस मैच को रद्द किया गया।
क्या मैच में बारिश बाधा डाल सकती हैं
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:30 होगी। लेकिन मौसम विभाग के एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है कि कुछ प्रतिशत बारिश की संभावना है। आपको बता दें दरअसल, टीम इंडिया को पिछले साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 10 विकेट से बुरी तरह हराया था जहां टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पास पुरानी हार का बदला लेने का मौका है।
महा मुकाबले का बेसब्री से इंतजार
इस मुकाबले को फैंस इतना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। हालांकि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम की सारी टिकट पहले ही बुक हो गई है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्र अश्विन, युजवेंद्र चहल।