वर्तमान समय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जारी है। 20 अक्टूबर के दिन दिल्ली और गोवा के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान दिल्ली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए।
दिल्ली टीम के तरफ से दीपराज गौनकर ने 40 रनों सर्वाधिक पारी खेलते हैं। इसी के साथ दिल्ली टीम इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतने में सफल रही। गोवा की हार की वजह अर्जुन तेंदुलकर को बताया जा रहा है। क्योंकि अपने टीम के तरफ से यह सबसे महंगे साबित हुए।
दिल्ली के बल्लेबाजों के आगे बेबस नजर आए अर्जुन तेंदुलकर
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में, दिल्ली टीम अधिक मजबूत नजर आती है। जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग का भी परिचय देते हैं। जिसके साथ मैच को 6 विकेट से जीतने में सफल रहे।
गोवा टीम की गेंदबाजी बेहद खराब साबित होती है। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 3 ओवर में 28 रन देकर केवल एक विकेट निकालते हैं। वही इनकी इकॉनॉमी 9.30 की रही। उनके अलावा लक्ष्य गर्ग ने 10.30 की खराब इकॉनॉमी में से रन खर्च किए। इसलिए गोवा के हाथों से यह फिसल गया।
जारी है आईपीएल में डेब्यू करने का
अर्जुन तेंदुलकर पिछले दो सालों से मुंबई इंडियंस के हिस्से में है। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में अभी तक इनको टीम में मौका नहीं मिला है। इसी के साथ फैंस इनको आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते हैं तथा मांग कर रहे हैं। हालांकि इन दिनों अर्जुन तेंदुलकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे हैं।
लेकिन गेंदबाजी में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। आप इस मुकाबले में देख सकते हैं कि, इनका प्रदर्शन किस प्रकार रहा। क्या आप चाहते हैं। अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने अपनी राय को कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।