महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत बनी सुपर वूमेन, देखे किस तरह से  हवा में छलांग लगाकर लिया अविश्वसीनीय कैच, वीडियो वायरल

HARAMANPREET

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच वूमेन विश्व कप का 15वा मैच बे-ओवल के मैदान पर खेला गया, जिसमे महिला क्रिकेटर का ज्यादा बेहतर प्रदर्शन देखने को नही मिला है I मेच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 134 रनों पर ऑल आउट हो गई वह ज्यादा रन नही बना पाय और कम रन के साथ ही सिम्त गयी ।

इस प्रकार चार विकेट से इंग्लैंड ने इस मैच को अपने नाम कर लिया I लेकन इस मेच में हरमनप्रीत ने 14 रन बनाकर अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान किया इसके साथ ही उन्होंने फील्डिंग में भी अपना जौहर दिखाते हुए शानदार कैच लेकर दर्शकों का दिल जीता। उनका य विडियो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे उनकी काफी तारीफ की जा रही है I

हरमनप्रीत ने लिए जबरदस्त कैच

इस मेच के दोरान हरमनप्रीत कौर ने एमी जोन्स का शानदार कैच मिड ऑन पर लिया , जहां उन्होंने हवा में पीछे छलांग लाकर शानदार कैच किया जिसने भी इस केच को देखा वह उनकी तारीफ़ करते हुए नही थक रहा है I हरमनप्रीत ने गायकवाड की गेंद पर यह कारनामा किया। वहीं जोन्स 10 रन पर शानदार कैच के कारण आउट हुई। इस कैच ने दर्शकों का दिल जीत लिया I

हरमनप्रीत ने तोड़ा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

इसके साथ ही हरमनप्रीत ने विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली प्लेयर बनकर यह कारनामा कर दिखाया है I जहाँ उन्होंने अंजुम चोपड़ा के 2861 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । वहीँ भारत की कप्तान मितली राज 7669 रन बनाकर टॉप पर मौजूद हैं ।

इंग्लैंड का सफर विश्व कप में बरक़रार

इंडिया को हराने के बाद इंग्लैंड को अब 2 अंक मिले है I वहीँ अब श्रृंखला में बने रहने के लिए उन्हें बाकि बचे मैचों को भी जीतने की डरकर होगी ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

भारतीय महिला टीम

आपको बता दे की इस भारतीय टीम में स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (सी), दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल है, जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top