टी20 वर्ल्ड कप मे आज श्रीलंका और नामीबिया की क्रिकेट टीमें पहले राउंड के पहले मैच में आज रविवार को भिड़ रही हैं. श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. श्रीलंकाई की टीम आज के मैच मे लक्ष्य का पीछा करना चाहती है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला गीलॉन्ग के सिमंड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भी दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले एक बार आमने सामने हुई हैं
नामीबिया टीम की शुरुआत हुई बेहद ही खराब
वर्ल्ड कप के पहले राउंड के पहले मैच मे नामीबिया टीम की ओर से पारी की शुरुआत माइकल वान लिंगेन और दीवान ला कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने की है. गेंदबाजी की शुरुआत श्रीलंका की ओर से स्पिनर महीश तीक्ष्णा कर रहे हैं अब तक मैच मे मिली जानकारी के अनुसार टीम की टीम ने 5 ओवर में 36 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 खो दिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज जान निकलो लॉफ्टी इटन 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने ने विकेट के पीछे विकेट कीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया
आज के मैच मे नामीबिया की प्लेइंग इलेवन
माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, निकोल लॉफ्टी ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ्रिलिंक, जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, डेविड वीज, जाने ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकोंगो.
आज के मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डि सिल्वा, दासुन गुनातिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा.