भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी व मशहूर कमेटरेटर आकाश चोपड़ा अक्सर चर्चा मे बने रहते हैं। सोशल मीडिया अपने विचार रखने के बाद सामने रखने से आकाश चोपड़ा बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं। क्रिकेट जगत मे हिन्दी कमेन्टट्रेर के सबसे मशहूर खिलाड़ी आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी बेबाकी से अपना राय देते रहते है और क्रिकेट फैंस के सभी सवालों के बड़ा ही मजेदार जवाब भी देते हैं।
“खुद का करियर तो फ्लॉप रहा दूसरे को देते है ज्ञान “
हाल ही मे साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। एक फैन ने इस पोस्ट के जरिये आकाश चोपड़ा को ट्रोल करने का प्रयास करते हुए लिखा कि ” खुद का करियर तो फ्लॉप रहा है तो आप दूसरे खिलाड़ियों के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? आकाश चोपड़ा ने भी यूजर्स के इस कमेंट को पढ़ लेने के बाद पलटवार करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया।
चोपड़ा ने पलटवार करते हुए यूजर्स को दिया करारा जवाब
ट्विटर अकाउंट पर अक्की नाम के एक यूजर ने आकाश चोपड़ा के अंतरा राष्ट्रीय करियर रेकॉर्ड का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ,‘कृपया अपने करियर के बारे में भी बताएं। यह क्या है? आप क्रिकेट के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? जब आप खुद एक असफल क्रिकेटर हों।’ चोपड़ा ने पलटवार करते हुए इस प्रश्न के उत्तर मे लिखा है कि ‘मैंने आपको गूगल किया… क्रिकेट में या कहीं और आपका कोई करियर नहीं मिला। आपके तर्क के अनुसार, आप मेरे बारे में कैसे बात कर सकते हैं ?? जब आप जीवन में असफल व्यक्ति होते हों?’
इसके बाद यूजर ने आकाश से मिले जवाब के रिप्लाइ मे लिखा कि
‘फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट तो बहुत लोगों ने खेलकर 10 हजार रन बनाए हैं। लेकिन, जब खुद इंटरनेशनल लेवल पे कुछ नहीं कर पाए तो विराट/रोहित जैसे प्लेयर्स को कैसे कह सकते हैं। ऐसे खेलो वैसे खेलो, जब वो परफॉर्म नी करते। एक फैन के रूप में आप बात कर सकते हैं लेकिन एक असफल इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में आप नहीं कर सकते।’
आकाश ने बैटिंग कोच ट्रेवर बेलिस का उदाहरण देते हुए जवाब दिया,
‘क्या आपने भारत के बैटिंग कोच के नंबर चेक किए हैं? ट्रेवर बेलिस ने कितना क्रिकेट खेला? या डंकन फ्लेचर? दरअसल, मैं यहां अपना समय बर्बाद कर रहा हूं। मुझे आपको पढ़ाने के लिए भुगतान नहीं मिलता है, मुझे विश्लेषण करने के लिए भुगतान किया जाता है। और जो लोग मुझे काम पर रखते हैं, वे मानते हैं कि मुझे बोलने का अधिकार है।’
आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए 10 ही टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों की 19 इनिंग्स मे मात्र 437 रन ही बनाए हैं,आईपीएल की 6 पारियों में 53 रन बनाए हैं। आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए ना तो कोई टी20 मैच खेले है और न ही वनडे क्रिकेट मैच । आकाश चोपड़ा ने साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।