भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मैच दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 99 रनों पर ऑल आउट हो जाती है। भारत को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 100 रन बनाने पड़ेंगे। भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वश्रेष्ठ चार विकेट लिए।
इस मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। जिसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 7 रनों पर क्विंटन डिकॉक के रूप में गिरता है। क्विंटन डिकॉक 6 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इस मैच के दौरान भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अफ्रीका के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाले रहे। हेनरिक क्लासेन अपने टीम की तरफ से सबसे सर्वाधिक चार चौके की मदद से 34 रन बनाये।
तीसरे मैच के दौरान भारतीय टीम ने जबर्दस्त गेंदबाजी का परिचय दिया है। वाशिंगटन सुंदर 4 ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट निकाले। वही मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने भी दो-दो विकेट निकाले। वही शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को कोई भी सफलता नहीं मिलती है। कुलदीप यादव अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकेट निकाले, इन्होंने 4.1 ओवर में एक ओवर मेडन फेंकते हुए 4 विकेट निकाले इस दौरान उन्होंने 18 रन खर्च किए।
टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन बनाना था जो की आसानी के साथ हासिल कर ली।
भारत की स्क्वाड:-
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
साउथ अफ्रीका की स्क्वाड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (सी), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे