लीजेंड लीग क्रिकेट का क्वालीफायर मुकाबला इंडिया कैपिटल का सामना भीलवाड़ा किंग्स से होता है। इस मैच के दौरान भीलवाड़ा के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला करते हैं। भीलवाड़ा टीम की अगुवाई इरफान पठान के हाथों में सौंपी गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 226 रनों का विशाल स्कोर इंडिया कैपिटल के सामने रखती है।
भीलवाड़ा के बल्लेबाज दिखे पूरे जोश में
भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित हुई थी। विकेटकीपर बल्लेबाज वैन वीक सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इनके आउट होने के बाद वाट्सन और पोर्टफिल्ड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। इनका साथ दिया युसूफ पठान और आर बिश्नोई ने इन बल्लेबाजों की बदौलत भीलवाड़ा ने 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने रॉस टेलर और एश्ले नर्स की पारी की बदौलत आसानी से जीत लिया।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का बल्ला थोड़ा खामोश नजर आता है। लेकिन रॉस टेलर अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 84 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस बारे में इन्होंने 9 चौके तथा 5 छक्के जड़े रहते हैं। इन्हीं के साथ एश्ले नर्स ने भी पांच चौके तथा चार छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेलते हैं।
मैदान के बीच में लड़ पड़े युसूफ पठान और मिचेल जॉनसन
यह घटना 19वां ओवर का है जब भीलवाड़ा किंग्स बल्लेबाजी कर रही थी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन अपनी पारी का 19वां ओवर कर रहे थे और उसके पहले उनकी बहुत पिटाई हो चुकी थी, जिसके बाद वो काफी चिढ़े हुए थे, पहले तो उन्होंने भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान से पंगा ले लिया और उन्हें कुछ कहा, लेकिन इरफान पठान ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
इसी दौरान मिचेल जॉनसन ने युसूफ पठान को कुछ अपशब्द बोल देते हैं। यह पठान जी को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। और मैदान के बीच हाथापाई हो जाती है। पठान जी ने तुरंत मिचेल जानसन को धक्का दे दिया। फिर इन दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।
🔥 This is cricket https://t.co/w0Z2tqIhjd
— Robin (@robin_rounder) October 2, 2022
क्या आपने कभी लाइव मैच में लड़ाई होते हुए देखा है। अगर हां तो कमेंट बॉक्स में उस खिलाड़ी का नाम शेयर जरूर करें।