टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में होगा। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही हैं, क्योंकि इस टूर्नामेंट में देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। तथा इसी के साथ इस टूर्नामेंट में हर मैच दिलचस्प से भरा पड़ा रहता है। लेकिन इसे के साथ एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है आज 1 अक्टूबर,क्रिकेट के कुछ नियमों में कुछ बड़े बदलाव मान्य किए गए हैं। अर्थात कुछ नियम क्रिकेट की दुनिया में आज से लागू होंगे।
आप टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिशों की पुष्टि के बाद इन नियमों में बदलाव करके इसका ऐलान किया था।
1:- कैच आउट के बाद कौन सा बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा
इस नियम के दौरान अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट हो जाता है तो जो बल्लेबाज क्रीज पर आएगा वही बल्लेबाजी करेगा। पहले जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होता था और अगर वो नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को क्रॉस कर लेता था। तब इस परिस्थिति में जो नया बल्लेबाज क्रीज पर आता था। यह नियम आपको कैसा लगा कमेंट में बता सकते हैं।
2:- मांकडिंग अब रनआउट
अगर कोई भी बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले स्ट्राइक छोड़ देता है तो ऐसे में गेंदबाज स्टंप पर मार सकता है और विकेट भी लेगा। क्रिकेट में इस नियम को मांकडिंग कहा जाता था। अर्थात यह कारनामा कई बार मैचों में देखा गया है लेकिन उसके बाद लोगों के बीच बवाल हि बवाल रहता था। लेकिन अब पूरी तरह से सब कुछ स्पष्ट हो गया है।
3:- गेंद को पॉलिश करना बंद
इस नियम को कोविड-19 के कारण बंद किया गया है। क्योंकि गेंदबाज जब गेंदबाजी करने के लिए आते हैं तो गेंद पर थूक लगाते हैं। लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। इस नियम को 2020 में ही बैन किया गया था।
4:-बल्लेबाजी के लिए 2 मिनट में रहे तैयार
क्रीज कर बल्लेबाज के आउट होने के बाद आने वाले बल्लेबाज के लिए टेस्ट और वनडे मैचों में दो मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा। वहीं आगामी आईसीसी टी20 फॉर्मेट में ये समय 90 सेकेंड्स का ही होगा।
5:-फील्डर के गलत मूवमेंट करने पर मिलेगी सजा
अगर कोई भी फील्डर मैदान के बीच में किसी भी तरह का गलत मूवमेंट करता है तो ऐसे में बल्लेबाज को 5 रन, पेनाल्टी के रूप में दिए जाएंगे। पहले इस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाता था और बल्लेबाज के शॉट को कैंसिल कर दिया जाता था।
6:- पिच से आगे निकलकर बल्लेबाजी करना अनुचित
मैच में अगर कोई गेंद अगर पिच से दूर गिरती है, तो अब बल्लेबाज को पिच पर ही रहना होगा अगर कोई बल्लेबाज पिच के बाहर निकलता है तो अंपायर उसे डेड बॉल दे देगा। कोई भी गेंद जिस पर बल्लेबाज पिच छोड़कर शॉट खेलने पर मजबूर होगा, अब इस नो बॉल करार दिया जाएगा।
7:- वनडे में होगा स्लो ओवर रेट नियम
जनवरी 2022 टी20 फॉर्मेट में स्लो ओवर रेट का नियम लगाया गया है। अगर कोई भी टीम स्लो ओवर रेट के घेरे में आएगी तो टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा। अब यह नियम सात रूप से वनडे सीरीज में जारी किए जाएंगे।
आपको इन सातों नियमों में से कौन सा नियम सबसे बेस्ट लगा। कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।