साउथ अफ्रीका खिलाफ पहला t20 मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम असम पहुंच चुकी है। अभी हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया के लिए विरुद्ध खेले गए 3 T20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया है । इससे पहले एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बिल्कुल फीका साबित हुआ था ।
एशिया कप में हार की वजह आसमान से गिरे ओस थे
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 स्टेज में हार जाने कारण भारतीय टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। एशिया कप में खराब प्रदर्शन केलिए टीम इंडिया के बैटिंग कोच नेएक बड़ा बयान जारी किया है । टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के अनुसार एशिया कप में हार की सबसे बड़ी वजह मैदान में ओस का आना था।
भारतीय तेज गेंदबाजों को दोष देना ठीक नहीं
कोच विक्रम राठौड़ ने अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज़ मे बयान देते हुए कहा है कि , “किसी भी मैच मे मिले हुए टार्गेट का बचाव करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में काम किया जा रहा हैं, लेकिन हमारे गेंदबाजों को दोष देना ठीक नहीं है । एशिया कप 2022 मे टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । हर बार जब हम लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहे तो ये वे स्थान थे जहां ओस होती है जिससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है.”
विक्रम राठोर ने पहले बल्लेबाज़ी कर टीम के टारगेट को लेकर विचार प्रकट करते हुए कहा कि ,
“मैं भारतीय गेंदबाजों के प्रति कठोर रुख नहीं अपनाऊंगा क्योंकि किसी भी मैच को लास्ट ओवर तक ले जाने में काबिल है , हर बार, जब भी हम लक्ष्य का बचाव कर रहे थे. निश्चित रूप से हम बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि हम बेहतर होंगे.”“निश्चित रूप से, यह उस सतह पर निर्भर करता है जिस पर हम खेल रहे हैं लेकिन जब आप कहते हैं कि हम अच्छा स्कोर नहीं बना पाए हैं तो मैं उससे सहमत नहीं हूं. तेज गेंदबाज अर्श अर्शदीप सिंह ने भी हमेशा से ही आईपीएल के मैचो मे डेथ ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हम केवल उनका समर्थन करते हैं कि वह योजनाओं का पालन करें.”
"I think as a batting unit we have done well every time we have batted first." – Vikram Rathour, #TeamIndia batting coach#FollowTheBlues | #BelieveInBlue | 1st Mastercard #INDvSA T20I | Sep 28, 6 PM | Star Sports/Disney+Hotstar pic.twitter.com/GMjyKikSIm
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 27, 2022