इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में आखिरी मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 16 रन से हरा दिया ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड में उसके घर पर सूपड़ा साफ कर दिया ।इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को भी एक शानदार विदाई देने का भी काम किया है। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम तिलमिला गयी है । इंग्लैंड की टीम नाराजगी दीप्ती शर्मा के द्वारा रविचन्द्रन अश्विन के स्टाइल में रन आउट करना विवाद का कारण बना हुआ है ।मैच के दौरान दीप्ति जब अपने ओवर चौथी गेंद डालने के लिए आगे बढ़ीं और क्रीज तक पहुंची तो उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइक पर खड़ी इंग्लैंड बल्लेबाज चारलोट डीन गेंद फेंकने से पहले ही आगे बढ़ चुकी हैं। उसी समय दीप्ति ने गेंद नहीं फेंका और डीन को रनआउट कर दिया। क्रिकेट की भाषा में इसे मांकडिंग कहा जाता था, लेकिन अब आईसीसी ने इसे नियमों में शामिल कर लिया है।
भारत के लिए सबसे अधिक रेणुका सिंह ने चार विकेट लिए
तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ169 रन का स्कोर बनाया था भारतीय महिला टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन 68 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 50 रन बनाए। अंतिम ओवरों में पूजा वस्त्राकर ने 22 रनों का योगदान दिया। इं तीनो के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पारी 153 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे अधिक रेणुका सिंह ने चार विकेट लिए। इसके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिला। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड के कप्तान ने भारत की खेल भावना पर सवाल उठाया
इंग्लैंड की कप्तान एमी जोन्स से हार के बाद जब रनआउट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भारत की खेल भावना पर सवाल उठाया। इंग्लैंड की कप्तान एमी जोन्स ने कहा ”इस तरह से मैच का समापन होना दुखद है। इसे लेकर सबके अपने विचार हैं। मैं इस नियम की प्रशंसक नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि भारतीय टीम इसे कैसे देखती है।” एमी जोन्स के इस बयान के बाद लॉर्ड्स में बैठे इंग्लैंड के फैंस तालियां बजाने लगे और भारतीय खिलाड़ियों की हूटिंग करने लगे।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसका करारा जवाब दिया
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया। हरमनप्रीत ने बताया कि , ”मैंने सोचा था कि आप पहले नौ विकेटों के बारे में पूछेंगे क्योंकि उन्हें लेना भी आसान नहीं था। मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। मुझे लगता है कि यह आपकी जागरूकता को दिखाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ ऐसा किया है जो आईसीसी के नियमों में नहीं है।” हरमनप्रीत के जवाब के बाद भारतीय फैंस ने जमकर तालियां बजाईं।
क्या कहते हैं आईसीसी के नियम मांकडिंग के बारे में ?
आईसीसी ने इस साल मांकड़िग को लॉ 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शामिल कर दिया था। आईसीसी के नियम 41.16.1 के मुताबिक, गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले अगर नॉन-स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलता है तो उसे रनआउट किया जा सकता है। गेंदबाज थ्रो करके या अपने हाथ से विकेट में गेंद मार सकता है।
This is the Perfect Reply From the Captain Harman, when asked about runnout#DeeptiSharma pic.twitter.com/PKzcU2tG78
— Cric (@Ld30972553) September 24, 2022