20 सितंबर को इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में सात मैचों की सीरीज के खेले गए पहले T20Iमैच में घरेलू टीम पाकिस्तान को हरा दिया है पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी की बदौलत चार गेंद रहते ही लक्ष्य को पूरा कर लिया । इंग्लैंड की टीम ने 7 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी ले लिया है. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर में अपने 7 विकेट गवां कर 158 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 20वें ओवर की दूसरी गेंद विजयी रन को बना डाले
कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बल्ले से नाकाम
इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिया पाकिस्तान का स्कोर 85 तक पहुचते ही कप्तान बाबर 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 117 के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान आउट हुए.पाकिस्तान की टीम स मैच में लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी पार नहीं कर सके. पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर सिर्फ 157 रन स्कोर खड़ा किया . इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदाब्ज ल्युक वुड ने तीन विकेट और स्पिनर आदिल रशिद ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
हेल्स ने 40 गेंदों पर 53 रन बना कर टीम को जीत दिलाई
जवाब में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की भी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज फिलिप शॉल्ट मैच के तीसरे ओवर में ही शहनवाज दहानी का शिकार हो गए. एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने इंग्लैंड की पारी संभाली और अपनों टीम को 50 के पार पहुंचाया. हेल्स ने मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। वहीं ब्रुक और हेल्स के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 55 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।हेल्स ने सिर्फ 40 गेंदों पर 53 रन बनाए। अपनी इस पारी में बाएं हाथ के ओपनर 7 चौके जड़े। T20I में उनका ये 9वां और पाकिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा।
इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक है एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। एलेक्स हेल्स ने करीब साढ़े तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. हेल्स अभी तक 11 टेस्ट, 70 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे और टी20 में शतक भी जड़ा है. हेल्स के नाम फिलहाल टेस्ट में 573, वनडे में 2419 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 1697 रन हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर हेल्स के नाम पर 28 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज है।
जिस प्रकार से एशिया कप से लगातार आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है बाबर आजम सब लोग काफी मजे ले रहे है।