17 चौके तथा 17 छक्के की सहायता से टी-20 मैच में डबल सेंचुरी, पहले क्रिकेटर बन, बनाये कई सारे रिकॉर्ड

SUBODH BHATI

क्रिकेट के मैदान में आए दिन तरह-तरह के रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, इसी कड़ी में टी-20 क्रिकेट में अभी एक बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना शायद काफी मुश्किल होगा, इस बल्लेबाज का नाम है सुबोध भाटी इन्होंने एक क्लब के खिलाफ 17 चौके 17 छक्के की सहायता से डबल सेंचुरी बनाई।

दिल्ली इलेवन न्यू की तरफ से खेलते हुए सुनते सुबोध भारती ने मात्र 79 गेंद पर 259 स्ट्राइक रेट से नाबाद 205 रन बनाए, जिसमें से 170 रन बाउंड्री लगाकर बनाया।

वैसे सुबोध भारती एक रणजी ट्राफी खिलाड़ी है, टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं चौकिया एक क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट था लेकिन सुबोध की पारी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को चकित कर रही है।

SUBODH

इससे पहले टी-20 लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाया उन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ पूरे कैरियर की तरफ से खेलते हुए 66 बॉल पर 175 रन बनाए।

30 साल के सुबोध दिल्ली की ओर से खेलते हुए 8 फर्स्ट क्लास और 30 साल के सुबोध दिल्ली की ओर से खेलते हुए 8 फर्स्ट क्लास और विश्व लिस्ट और थर्ड टी20 मैच अभी तक खेल चुके हैं जिसमें से उन्होंने फर्स्ट क्लास मैथ्स में 147 रन लिस्ट एक में 132 रन 30 साल के सुबोध दिल्ली की ओर से खेलते हुए 8 फर्स्ट क्लास और 24 लिस्ट अ और 39 टी20 मैच अभी तक खेल चुके हैं जिसमें से उन्होंने फर्स्ट क्लास में 147 रन ,लिस्ट एक में 132 रन औऱ T20 में 120 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 103 विकेट भी लिए हैं, जिसमें फर्स्ट क्लास में उन्होंने 19 विकेट लिस्ट ए में 37 और T20 में 47 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top