भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में बुरी तरीके से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के बाद भारतीय टीम एशिया कप 2022 के फाइनल की रेस लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इंडिया के पास अभी भी कोई ऐसा मौका है जो भारत को एशिया कप फाइनल में पहुंचा सके
। सबसे पहले तो भारतीय टीम को फाइनल खेलने के लिए अब आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के विरुद्ध बहुत ही बड़े मार्जिन से हर हाल मे जीतना ही होगा । इस जीत के बाद भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के लिए यह आशा करना होगा कि श्री लंका और पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान हार जाए तब जाकर यह उम्मीद दिखती है कि भारतीय टीम एशिया कप 2022 फाइनल में दिखाई दे सके
भारत के फाइनल खेलने के इस आसान से समीकरण को समझे
यदि अफगानिस्तान टीम , पाकिस्तान को हरा दे
फिर यदि टीम इंडिया अफगानिस्तान को हरा दे
उसके बाद श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे
टीम इंडिया का रन रेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर हो जाये
एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान के बाद लगातार श्रीलंका से मिली दूसरी हार के बाद अब भारत का बाहर होना लगभग तय है। भारत की आशा अब सभी टीम के नेट रनरेट और आपस मे हुई हार-जीत पर टिकी हुई है। कल हुए मैच मे श्रीलंका को लास्ट ओवर में जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए लास्ट तक मैच को ले गए , लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले मैच मे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा तूफानी 72 रन के दम पर इंडिया ने आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब टार्गेट का पीछा श्रीलंका ने 4 विकेट गवां के कर लिया । पथुम निसांका (52) और कुसल मेंडिस (57) की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका की जीत की नींव रखी।