पाकिस्तान ने हांगकांग को एशिया कप में 155 रनों से भारी मात दी। आपको बता दें यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था। इसी के साथ पाकिस्तान सुपर-4 में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला टीम इंडिया से होगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दे चुका है। हांगकांग पाकिस्तान द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैदान पर उतरती है।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने काफी लाजवाब प्रदर्शन दिखाते हैं। शाहबाद खान 4 विकेट चटकाते हैं। मोहम्मद नवाज 3 विकेट वही नसीम शाह 2 विकेट चटकाते है। इस तरह हांगकांग 38 रनों पर ऑल आउट हो जाती है। इसके बाद टीम इंडिया को काफी ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें कुछ समय पहले टीम इंडिया 36 रनों पर ऑल आउट हुई थी।
वही इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 193 रनों का विशाल स्कोर विरोधी टीम हांगकांग के सामने रखते हैं। मोहम्मद रिजवान ने 78 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। इस पारी के लिए इनको मैन ऑफ द मैच का सीरीज सौंपा जाता है। फकर जमा भी अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। खुशदिल ने 35 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने पांच छक्के लगाते हैं।
पिछले मुकाबले कि पाकिस्तान की स्क्वाड
पाकिस्तान (Pakistan): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।