एशिया कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आज शुक्रवार को शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है एशिया कप 2022 के छठे मैच में हांगकांग और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. .भारत में मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा । यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार मोबाइलएप पर मैच लाइव देख सकते हो, साथ में जियो टीवी ऐप जैसी लाइव मोबाइल टीवी ऐप पर भी मैच लाइव देख सकते हो।
बाबर vs बाबर की हो रही आपस मे जोरदार भिड़ंत
शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में एक तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम होंगे तो दूसरी तरफ हांगकांग के बाबर हयात कप्तानी कर रहे है । एशिया कप के टी20 फॉर्मेट की एक पारी में बाबर हयात सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 122 रनों की पारी बाबर हयात ने साल 2016 में खेली थी, जो अभी तक किसी भी प्लेयर का व्यक्तिगत सर्वाधिक सकोरे है। भारत के खिलाफ भी इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच मे बाबर हयात ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 35 गेंदों पर हांगकांग के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए थे। वही दूसरी ओर पाकितान के कप्तान बाबर हयात कुछ खास अभी तक इस टूर्नामेंट मे नहीं कर पाये है ।
पाकिस्तान बनाम हाँगकाँग – मैच का शेड्यूल
तारीख – 2 सितंबर, 2022- शाम 7.30 बजे से
टॉस – हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
स्थान – शारजाह क्रिकेट ग्राउंड
हेड तो हेड, पाकिस्तान बनाम हांगकांग – मैच – 2 (पाकिस्तान जीता – 2, हांगकांग – 0)
पाकिस्तान के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली
हांगकांग के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
नज़ाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, ज़ीशान अली, हारुन अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इक़बाल, ऐज़ाज़ खान, एहसान खान, स्कॉट मक्केचिने, ग़ज़नफ़र मोहम्मद, यास्मीन मुर्तज़ा, धनंजय राओ, वाजिद शाह, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद