पाकिस्तान के शान कहे जाने वाले कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के एक उभरते हुए सितारे हैं जहां तक कहां जाता है कि बाबर आजम इस समय कुछ सालों से पाकिस्तान के लिए रन मशीन बने हुए हैं। मगर हाल ही में चल रहे एशिया कप में उनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा है भारत के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए और अपने दूसरे मुकाबले में महज 9 रन बनाकर हांगकांग के एहसान खान को उन्हें के गेंदों पर आसानी से कैच थमा कर पवेलियन की राह पकड़ ली है और पाकिस्तान को इसी तरह पहला झटका लगा।
हम आपको बता दें की हांगकांग की टीम पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और सटीक शुरुआत से टीम को पहली सफलता भी दिलाई पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। हॉन्गकॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने गेंदबाजी के लिए स्पिनर एहसान खान को बुलाया। एहसान कप्तान के भरोसे पर खड़े उतरे और विपक्षी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज को आउट कर दिया।
एहसान खान ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर
पाकिस्तानी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम को पवेलियन भेजा। बाबर आठ गेंद पर नौ रन बनाकर सामने की ओर एहसान को ही कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद फखर जमान क्रीज पर आए हैं। पाकिस्तान ने तीन ओवर में एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं। रिजवान चार और फखर एक रन बनाकर नाबाद हैं।
देखें लाइव