हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। रोहित ने कहा कि अगर हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लेते। ।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है और उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिल पाया था एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग की टीम के साथ है। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम यह मैच जीतकर सुपर चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। पिछले तीन महीनों में हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम का कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहा है। टीम ने इन तीन महीनों में नामीबिया, यूगांडा, साउथ अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड, जर्सी और ओमान का दौरा किया है।
वही हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निज़ाकत ने कहा कि हम बढ़िया तरीक़े से लक्ष्य का पीछा करते हैं। इसी कारण से हमने पहले गेंदबाज़ी चुनी। पिछेले बार जब हम भारत के ख़िलाफ़ खेले थे तो हमने उस मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। आज के मैच मे भी हम वही करना चाहते हैं।पहले मैच में भारतीय टीम ने कुछ ग़लतियां की थी। आज उन्हें वह ठीक करने का प्रयास ज़रूर करेगी। राहुल और रोहित का लय में आना ज़रूरी है। अर्शदीप ने पिछले मैच में कुछ एक ख़राब गेंदें फेंकी थी, उन्हें भी अपनी ग़लतियों को कम करने का प्रयास करना पड़ेगा। कुल मिला कर आज भारत के पास इन त्रुटियों को कम करने का बढ़िया मौक़ा है।
हॉन्ग कॉन्ग: निज़ाकत ख़ान, यासिम मुर्तज़ा, बाबर हयात, किंचित शाह, हारून अरशद, स्कॉट मैककेनी, एजाज़ ख़ान, एहसान ख़ान, आयुष शुक्ला, ज़ीशान अली, मोहम्मद गज़नफ़र,
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह