दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे सचिन के दोस्त को, महाराष्ट्र के बिजनसमैन ने लिए इतने लाख रुपये महीने की सैलरी, वो भी क्या दिन थे जब

SACHIN KAMBALI

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली के दर्द को आखिर मे एक बिजनसमैन ने सुन लिया है। महाराष्ट्र के बिजनसमैन संदीप थोराट ने गरीबी से से जूझ रहे इस दिग्गज खिलाड़ी की सहायता के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। कांबली को एक लाख रुपये महीने की जॉब बिजनसमैन थोराट ने ऑफर की है।फिलहाल इस टैलेंटड क्रिकेटर की दर्द भरी कहानी सुनकर सह्याद्री मल्टीस्टेट के चेयरमैन संदीप थोराट का दिल पिघला है । एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कांबली को 1 लाख रुपये मासिक वेतन की नौकरी ऑफर की है, लेकिन ये नौकरी क्रिकेट से रिलेटड नहीं है बल्कि फाइनेंस से संबंधित है।

महाराष्ट्र के बिजनसमैन ने विनोद कांबली को एक लाख महीने का जॉब ऑफर दिया  

कांबली को जिस कंपनी में नौकरी का ऑफर मिला है वो सहयाद्री इंडस्ट्रियल ग्रुप की फाइनांस कंपनी है। इस बिज़नेसमैन ने कांबली को नौकरी का ऑफर देते हुए कहा,, ‘महाराष्ट्र में एक से बढ़कर एक अच्छे इंसान हैं। लेकिन उन्हें ऐसी स्थिति का सामना क्यों करना पड़ता है? विनोद कांबली ने भारतीय क्रिकेट को उंचे स्तर पर पहुंचा दिया है। आज वे एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं जहां वे अपने परिवार का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, यह हम सब की भी आज विफलता है। नवी मुंबई के नेरुल में इससे पहले भी विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में युवा क्रिकेटरों के सदस्य के रूप मे महीनो किया था, लेकिन क्रिकेट सिखाने के लिए उन्हें नेरुल में घर से बहुत दूर लंबा सफर करना पड़ता था । इसलिए कांबली ने वहां जाना बंद कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि विनोद कांबली इस एक लाख महीने के जॉब ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं

विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे, 17 टेस्ट मैच खेले 

विनोद कांबली ने भारत के लिए कुल 104 वनडे मैच, जबकि 17 टेस्ट मैच खेले हैं.उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3,561 रन बनाए हैं, इनमें चार शतक टेस्ट में और दो शतक वनडे में शामिल हैं. विनोद कांबली ने भारत के लिए 1991 में वनडे डेब्यू किया था, जबकि साल 2000 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top