तीन मैचों की वनडे सीरीज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला कल रात 11.30 बजे से खेली जानी है, पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। जहाँ तक दोनों टीम के बीच दूसरा मैच वेस्टइंडीज के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। अब तक हुए दोनों टीम के बीच मैच मे लगभग दोनों ही टीम कागज पर मजबूत दिखाई दे रही है । अब तक वनडे क्रिकेट में अब तक वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का आमना-सामना कुल 66 बार हुआ है, जिसके दौरान वेस्टइंडीज टीम के जीत के आंकड़े न्यूजीलेंड टीम पर थोड़ी भारी नज़र आ रही हैं।हाल ही में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है। वनडे क्रिकेट में भी को भारत के विरुद्ध हुए मैच मे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले कुछ महीनो मे वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीड की टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने सभी फॉर्मेट मे अच्छा क्रिकेट खेला है। देखें यहाँ अभी दोनों टीमों के बीच हुए मैचो के आंकड़ें-
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड – आमने सामने
कुल – 66
वेस्टइंडीज – 31
न्यूजीलैंड – 28
बेनतीजा – 07
मैच – वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे
तारीख – 19 अगस्त 2022, 11.30 PM
स्थान – केनसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
वेस्टइंडीज के बारबाडोस में पिच शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी सहायता देती है। दोनों टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 260 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
WI VS NZ Fantasy XI
विकेटकीपर- शाई होप, निकोलस पूरन, टॉम लैथम
बल्लेबाज – डेवॉन कॉनवे, मार्टिन गप्टिल, ब्रैंडन किंग
ऑलराउंडर – जेसन होल्डर, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज़ – ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, कीमो पॉल
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
वेस्टइंडीज
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, शमारह ब्रुक्स, जेसन होल्डर, अकील होसैन, काइल मेयर्स, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, मार्टिन गप्टिल, डेवन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन