बुधवार को इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो और आल राउंडर मोइन अली के तूफानी हाफ सेंचुरी के बदौलत ब्रिस्टल के मैदान में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साउथ अफ्रीका को 41 रन से बुरी तरह से हरा दिया है । 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 193 रन ही बना पाई । इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना लिया है ।
मेजबान इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी । इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड ने केवल 41 रन पर ही जॉस बटलर और जेसन रॉय की ओपनिंग जोड़ी गवां दिया । इसके बाद उमैदान मे उतरे बेयरस्टो और डेविड मलान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इनींग को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप किया । बेयरस्टो ने अपने मात्र 53 गेंदों में 8 छक्कों और तीन चौके के मदद से तूफानी 90 रन बनाए। । वहीं दूसरी ओर मोईन अली ने 18 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेली । मोइन अली ने सिर्फ 16 गेंदों में ही अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया । बेयरस्टो और मोइन अली साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की । इन दोनों पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के सामने 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई
जॉनी बेयरस्टो ने अपनी इस तूफानी पारी मे किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और आउट होने से पहले 90 रनों की तूफानी पारी खेली । मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने मिलकर के साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज फेहलूकवायो के एक ओवर में 33 रन तक मारे। फेहलूकवायो साउथ अफ्रीका के पारी का 17 वां लेकर आया था। इसमें जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली दोनों ने मिलकर कुल 5 छक्कों की मदद से 33 रन कूट दिये
जवाब मे 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो साउथ अफ्रीका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। इनको छोड़कर कोई भी साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। यही कारण रहा कि टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन बना सकी और मुकाबला 41 रन से हार गई।