अपने वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को एक रोमांचक मुक़ाबले मे फिर से 2 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में रोमांचक जीत के साथ ही वनडे सीरीज जीत लिया है. टीम इंडिया के ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी मे शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले विकेट कीपर संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए उपयोगी हाफ सेंचुरी की पारी खेली. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटक कर वेस्ट इंडीज को बैकफूट पर ला दिया । वेस्टइंडीज ने अंतिम बार भारत को वर्ष 2006 में हराया था, तब टीम के कप्तान ब्रायन लारा की उपस्थिति में भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
टीम इंडिया मे एक ही टीम के खिलाफ 12 सीरीज जीत वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया
इस मैच मे जीत के साथ ही शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने सीरीज जीत इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीत कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया है, . इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है , पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड 11 सीरीज जीतने का है. 12 मैच लगातार जीतना किसी एक ही टीम के खिलाफ ऐसा दुनिया की किसी टीम ने ऐसा नहीं किया है । जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने साल 1996 से 2021 तक कुल 11 वनडे सीरीज जीत सकी थी . इसके अलावा तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान की ही टीम है, जिसने वेस्ट इंडीज कि टीम को 1999 से 2022 तक लगातार 10 वनडे सीरीजों में हराया था ।
एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीतना
12 सीरीज भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022)
11 सीरीज पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
10 सीरीज पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
9 सीरीज साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
9 सीरीज भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021).