पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने 14 जुलाई की शाम करीब 6:00 बजे ट्विटर पर अपनी शादी मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन से होने की घोषणा किया । उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को बेटर हाफ तक मान भी लिया है । मीडिया में खबर चलने के आधे घंटे बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बताया कि उनकी अभी शादी नहीं है वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही एक दूसरे के शादी के बंधन में बंध जाएंगे
नए जीवन की शुरुआत माय लव सुष्मिता सेन के साथ
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने पहले ट्वीट में सुष्मिता सेन को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में टैग भी किया । इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये में ललित मोदी ने लिखा कि “नए जीवन की शुरुआत माय लव सुष्मिता सेन के साथ “। यहाँ तक कि ललित मोदी ने अपने प्रोफाइल फोटो भी इंस्टाग्राम पर चेंज कर दिया है। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन इससे पहले भी कई लोगों के साथ रीलेशनशिप मे रह चुकी है लेकिन अभी तक शादी नहीं किया है । इस समय सुष्मिता सेन 45 साल की है उन्होंने इससे पहले अपने से छोटे रोमन को ढाई साल तक डेट किया और उनका ब्रेकअप दिसंबर 2021 हो गया । एक्स बॉय फ्रेंड रोमन से पहले सुष्मिता सेन का नाम विक्रम भट्ट ,रणदीप हुड्डा ,वसीम अकरम, ऋतिक भसीन और मुदस्सर अजीज के साथ भी जुड़ा है।
महान रिकॉर्ड के बाद रोहित ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरा देश कर रहा आलोचना
अगर ललित मोदी की बात करें तो 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे है । इसके बाद सन 2008 से 2010 तक आईपीएल के अध्यक्ष आयुक्त वित्त भी रहे है । सन 2010 में आईपीएल के आयुक्त पद पर रहते हुए धांधली के आरोप में उन्हें बीसीसीआई ने उन्हे बर्खास्त कर दिया था । खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने ललित मोदी पर आईपीएल का प्रसारण , नीलामी में धांधली तक के 22 तरीके गंभीर आरोप लगाए