दिग्गज ने मात्र 35 रन बनाकर भी तोड़ दिया एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल का महान रिकॉर्ड

virat

पाकिस्तान और भारत के बीच दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे महामुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इतिहास रच दिया है इस मैदान में विराट कोहली ने उतरते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया है । विराट कोहली के नाम यह खास रिकॉर्ड यह है कि टी-20 क्रिकेट में 100वां मैच खेलने के साथ ही वह क्रिकेट के तीनों पैटर्न में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं

 इस रेकॉर्ड के मामले मे कोहली से आगे न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी रॉस टेलर ने ऐसा कारनामा कर चुके हैं

 

इंडिया के पहले खिलाड़ी 100 (टी20, वन डे और टेस्ट ) मैच खेलने वाले विराट बने – न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 112 टेस्ट मैच 236 वनडे और 102 टी 20 मैच खेलकर संन्यास ले चुके है। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे 100 टी 20 मैच में उपस्थिति दर्ज करा दी है। टेस्ट क्रिकेट मैच में विराट कोहली का औसत 49.53 के साथ कुल रन 8074 रन बनाया है । वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 57॰68 के औसत से 12344 रन बना चुके हैं। अब तक वनडे केरियर में 64 हाफ सेंचुरी और 43 सेंचुरी भी शामिल है। अगर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन देखा जाये तो 50.12 के औसत के साथ 3308 रन बना चुके हैं।

कोहली से पहले टी20 मैच मे 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 14 क्रिकेटर हो गए । कोहली से पहले रोहित शर्मा (132 ) , शोएब मालिक (124) गुप्टिल (121) महमूद्ल्लाह (119 ) ,मोर्गेन (115) , स्ट्रालिंग (114), केविन ओ ब्रायन (110) , डॉकरेल (105 ), डेविड मिलर (102 , पोलार्ड (101 , रहीम( 101) टी 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है

विराट कोहली ने 300 चौके लगाकर एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल पीछे छोड़ा

इस रविवार को दुबई के मैदान में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आउट होने से पहले 35 रन बनाये । इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके भी जड़े । इस पारी मे 3 चौके जड़ने के साथ ही वह टी20 में 300 चौके पर करने वाले भी बल्लेबाज बन गए। कोहली ने यह कारनामा भी अपने 100 मैच मे किया । विराट कोहली से आगे केवल रोहित शर्मा 133 मैच में 313 चौके और मार्टिन गुप्टिल 121 में में 300 चौके लगा चुके है । विराट कोहली ने 300 चौके लगाकर एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल का रेकॉर्ड तोड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top