विश्व क्रिकेट जगत पिछले 20 से कई ऐसे क्रिकेटर है जो अभी तक क्रिकेट के सभी प्रारूप मे सन्यास नहीं लिया है । ये क्रिकेटर अपने देश के लिए पिछले 20 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। आज की तारीख मे क्रिकेट का खेल इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है कि कोई भी युवा अन्य खेल की तुलना मे इस खेल मे ज्यादा रुचि दिखाता है । वही दूसरी कोई भी सीनियर खिलाड़ी इस खेल को जल्दी से अलविदा भी नहीं कहना चाहता। आज तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालते है जो 20 साल से क्रिकेट खेल रहे है । इन खिलड़ियों के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखता है । इनके अनुसार अगर वह फिट है तो टीम में उन्हे चुना जाना चाहिए
क्रिस गेल ( वेस्ट इंडीज )
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल जो कि साल 1999 से अपने देश की तरफ से खेल रहे हैं। क्रिस गेल ने टेस्ट मैच में 103 मैच खेलते हुए 7000 से ज्यादा रन बनाएं। अगर इनके वनडे मैचों के रेकॉर्ड की बात करें तो 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं । क्रिस गेल दुनिया भर के लगभग सभी टी20 क्रिकेट लीग में अपना हाथ आजमा चुके हैं। टी20 क्रिकेट में भी 10000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज देश की तरफ से सीनियर दिग्गज बल्लेबाजों में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है । क्रिस गेल लगातार 22 साल से अपनी टीम के लिए खेल रहे है। वह अभी भी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं
हरभजन सिंह ( भारत )
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज में से एक हरभजन सिंह। हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 1999 में अपना डेब्यू मैच खेला था । टीम इंडिया की तरफ से हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 417 विकेट ले चुके हैं। भारतीय टीम में अनिल कुंबले के बाद हरभजन सिंह दूसरे ऐसे स्पिनर गेंदबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। हरभजन सिंह के वनडे मे 236 एकदिवसीय वनडे मैच में खेलकर 269 विकेट लिए है । हरभजन सिंह को क्रिकेट खेलते हुए 22 साल से ज्यादा का समय हो रहा है ।अंतिम बार टीम इंडिया के लिए हरभजन सिंह ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। साल 2021 मे हरभजन सिंह ने अपना नाम आईपीएल के मेगा नीलामी में भी दिया था किन्तु हरभजन को ख्ररीदने मे किसी भी आईपीएल टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई ।
मिताली राज ( भारत )
लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज का है। विश्व की दिग्गज महिला खिलाड़ी मे मिताली राज का नाम लिया जाता है । भारतीय महिला क्रिकेट के लिए मिताली राज ने साल 1999 में के मैच से पदार्पण किया था महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज है । T20 क्रिकेट मे भी मिताली राज ने 2000 से भी ज्यादा रन बनाएं मिताली राज ऐसी महिला क्रिकेटर है जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाया हुआ है । अभी हाल ही में मिताली राज ने इंटेरनेशनल क्रिकेट से संयास ले लिया है लेंकिन वह अब भी वुमेन्स आईपीएल T20 क्रिकेट में खेलने का इच्छा जाहीर कर चुकी है