भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतिया टीम ने पहली पारी में 262 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंडस्कॉन्ब ने किया। इसके अलावा भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में सबसे सफल बल्लेबाज अक्षर पटेल और विराट कोहली रहे।
भारतीय गेंदबाजों ने कंगोरूओ का किया खात्मा
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम मात्र 113 रन पर ही ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सबसे सफल बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मर्नास लाबूसेन ने किया। ट्रेविस हेड ने 46 रन की पारी खेली वहीं मर्नास लाबूसेन ने 35 रन की छोटी सी पारी खेली अबे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के किस्से भी बल्लेबाज ने 10 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम केवल 113 रन ही बना पाए। भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी रविंद्र जडेजा ने किया। रविंद्र जडेजा ने 12 ओवर की गेंदबाजी में 7 विकेट हासिल किए। इनके अलावा रविचंद्र अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किया।
View this post on Instagram
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दिखाया दमखम
114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी निकले। इनके अलावा लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और केएस भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत को दूसरा टेस्ट मैच जिताया। चेतेश्वर पुजारा ने 74 गेंदों में 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली ,इनके अलावा केएस भरत ने 22 गेंदों में 23 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के पारी के चलते भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर दूसरा टेस्ट मैच भी अपने नाम कर लिया।
View this post on Instagram