हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.टॉस जीतकर कप्तान रोहित ने बल्लेबाजी का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को 350 रन का लक्ष्य दिया है.
गिल का शानदार शतक
कप्तान रोहित और गिल ने टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दी.दोनो ओपनर ने मिलकर 60 रनो की साझेदारी की.कप्तान रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.वह 34 के निजी स्कोर पर टिकनेर का शिकार बने.इनफॉर्म बल्लेबाज विराट आज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 8 रन के स्कोर पर सैंटनर की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.
ईशान किशन आज मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतरे पर वह ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं सके.वह केवल 5 रन ही बना सके.गिल एक तरफ से पारी को संभाल रहे थे उनका अच्छा साथ दिया सूर्या कुमार यादव ने जिन्होंने तेजी से 31 रन बनाए.इसी बीच गिल ने छक्के के साथ अपने वनडे का तीसरा और लगातार दूसरा शतक लगाया.हार्दिक ने गिल के साथ 74 रन की साझेदारी की.जब टीम का स्कोर 249 रन था तभी हार्दिक 38 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
A SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡
Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
शतक के बाद गिल का कहर
शतक के बाद गिल ने तेजी से रन बनाने शुरू किए.उन्होंने न्यूजीलैंड के हर गेंदबाज को रिमांड में ले लिया.जब वह 182 रन पर थे उन्होंने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया.उन्होंने 149 गेंदों में 208 रनो की एक कमाल की पारी खेली.उन्होंने अपने इस पारी में 9 छक्के और 19 चौके लगाए.
𝗧𝗵𝗲 𝗜𝗹𝗹𝘂𝘀𝘁𝗿𝗶𝗼𝘂𝘀 𝟮𝟬𝟬 𝗖𝗹𝘂𝗯!
Welcome @ShubmanGill 😃👏#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/EFZ6FXffu6
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023