आपको बता दें भारतीय टीम अभी अपना एकदिवसीय सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेल रहा है जहां पर आने वाले टेस्ट सीरीज जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है उसके लिए बीसीसीआई यानी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए खिलाड़ियों को चुन लिया है। आपको बता दें टेस्ट सीरीज की कप्तानी हमारे रोहित शर्मा करेंगे जहां पर उपकप्तान हमारे केएल राहुल रहेंगे।
जडेजा की वापसी
आपको बता दें कि हमारे रविंद्र जडेजा जिनके चोटिल होने के कारण उन्होंने 2022 के कोई भी मैच के अंदर शामिल नहीं हो सके जहां इस बार बीसीसीआई ने उनको 2023 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के टेस्ट सीरीज के अंदर शामिल किया है। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दे ऋषभ पंत के ना होने के कारण उनकी जगह केएस भरत आगे का संभालेंगे जहां वह एक बैकअप के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भी मिला मौका
आपको बता दें खिलाड़ी किशन को पहली बार भारत के तरफ से टेस्ट मैचों में शामिल किया गया है जहां पर वह अपने रणजी ट्रॉफी के कमाल के प्रदर्शन के कारण अपना डेब्यू कर रहे हैं जहां दूसरी तरफ हमारे सूर्यकुमार यादव जोकि घरेलू क्रिकेट में बहुत ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हैं जिनके कारण उन्हें इसमें खेलने का मौका दिया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (डब्ल्यूके), इशान किशन (डब्ल्यूके), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।