हिटमैन ने एक बार फिर जड़ा शतक, तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS Live Score 1st Test Day 2:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन एक विकेट खोकर 77 रन बनाए। दूसरे दिन पहले सत्र का खेल जारी है।

LIVE: Rohit tons up after Murphy triple strike | cricket.com.au

भारत का तीसरा विकेट गिरा

135 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 14 गेंद में सात रन बनाए। आमतौर पर संभलकर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा इस मुकाबले में आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट हुए। मर्फी की गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और पुजारा ने इसे स्वीप कर चार रन बटोरने की कोशिश की। हालांकि, वह 30 गज के दायरे में खड़े फील्डर को पार नहीं करा सके और बोलैंड के कैच थमाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ दिए है।

रोहितच मायदेशात 'हिटमॅन'! कसोटीतील 'या' रेकॉर्ड लिस्टमध्ये आता केवळ ब्रॅडमन  पुढे | Indian skipper Rohit Sharma only 2nd in list of highest average at  home in Test cricket | Dainik Gomantak
दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया:डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top