आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। वह इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दिखाए कमाल का प्रदर्शन
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत में ही एक के बाद एक करके अपने विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड को पहला झटका मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से दिया। न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को सुन्य पर मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोलस को मोहम्मद सिराज ने शुभ्मन गिल के हाथों कैच पकड़ा कर आउट किया। इसके बाद न्यूजीलैंड को तीसरा झटका एक बार फिर मोहम्मद शमी ने अपनी दमदार गेंदबाजी से डेरिल मिशेल को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे को हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से खुद ही कैच पकड़कर आउट किया। बल्लेबाजी करने आए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का भी बल्ला इस मैच में नहीं चल सका। टॉम लैथम को शार्दुल ठाकुर ने शुभ्मन गिल के हाथों कैच पकड़ा कर आउट किया। जिस दौरान इन्होंने केवल 17 गेंदों में मात्र 1 रन ही बना पाए। बल्लेबाजी कर रहे हैं ग्लेन फिलिप्स और पिछले मैच के विस्फोटक बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाते हुए क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभ्मन गिल , विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
टीम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन ऐलन, डेवोन कन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिल्पिस, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैनटनर, हेनरी शिप्ली, लौकी फर्गुसन,ब्लेयर टिकनर।