वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने जा रही है। इस मैदान पर यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है।वनडे प्रारूप में भारत जरूर जीत गया हो लेकिन टी20 प्रारूप में वेस्टइंडीज से उन्हें कड़ी चुनौती मिलने की पूरी उम्मीद है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आराम करने के बाद दोबारा से कप्तानी संभालने को तैयार हैं, तो हाल ही में अच्छी फॉर्म में दिखे ऋषभ पंत भी वापसी करने जा रहे हैं।विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम अपने मजबूत खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज में उतर रही है। एक तरह से यह अक्तूबर में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए सही मायनों में तैयारी होगी।
. भारत के पास टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर मौजूद हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक जैसा बैटर हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी प्लेयर्स मौजूद हैं. ऐसे में भारत की टीम काफी तगड़ी दिखाई दे रही है.
वेस्ट इंडीज के तरफ से अल्जारी जोसेफ डेब्यू कर रहे हैं और शिमरन हेटमायर वापसी कर रहे हैं। यह पिच गेंदबाजों और बल्लेबजों को बराबर मदद दे सकती है. यहां हुए मुकाबलों में 7.40 की इकोनॉमी रेट से रन बने हैं. आज के मुकाबले में मौसम एक बड़ी बाधा बन सकता है. यहां बारिश की संभावना 80% जताई गई है. आज के इस मैच के अम्पायर निगेल डुगुइड, लेस्ली रैफर, ग्रेगोर्य् ब्रत्वैट और रेफरी रिची रिचर्ड्सन हैं.
वेस्टइंडीज इलेवन – ब्रूक्स, शिमरन हेटमायर, ऑडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, औबेड मकॉए,
भारत इलेवन – रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जाडेजा, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई