पैनी नजर तीखी चाल, गुरु की आगे चेला हुआ बेहाल, गुजरात को रौंदकर फाइनल में पहुंची CSK

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसके जबाव में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  गुजरा टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन बनाए. और चेन्नई ने यह मुकाबला 15रनों से जीतकर फाइनल का खेलने का टिकट पक्का कर लिया. जो 28 मई को खेला जाएगा

e45254da 0e9a 40b9 8935 354be397e715

पहले चमके ऋतुराज बाद में गेंदबाजों ने किया कमाल

ऋतुराज की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने भी कमाल प्रदर्शन किया. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टीम को चेन्नई के गेंदबाजों ने 157 रनों पर ही रोक दिया. चेन्नई के चार गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके. इनमें दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, रवींद्र जडेजा और महेश तीक्षणा शामिल रहे. इनके अलावा तुषार देशपांडे को एक सफलता मिली.

काम न आयी गिल और राशिद खान की जुझारू पारी 

गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और साहा पारी की शुरूआत करने आए, गुजरात को बेहद खराब शुरुआत मिली है. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर  12 रन बनाकर साहा आउट हो गए .जबकि उनके पार्टनर गिल ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket lover 💕 (@cricketfire2023)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top