आरसीबी को मिली पहली जीत, मंधाना के बदले तेवर बोली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ toss जीत है। toss जीतकर उन्होंने पहले बॉलिंग का फैसला किया है

आज महिला प्रीमियर लीग का 13वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बिच खेला गया था जिसमे आरसीबी ने पांच विकेट से यूपी वारियर्स को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी की captain स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया । यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर आल आउट हो गई। आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस टूर्नामेंट में उसकी यह पहली जीत है।

 

finally आरसीबी को मिली पहली जीत

महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी जिस जीत की खोज रहा था वह उसे छठे मुकाबले में आकर मिली। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इस टीम ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत प्राप्त कर ली । इससे पहले उसे मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स (दो बार), गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के टीमों हार मिली थी।

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर आल आउट हो गई। आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस टूर्नामेंट में उसकी यह पहली जीत है।

कनिका और ऋचा की मदद से आर्सीबी की जीत

आरसीबी के लिए 20 साल की कनिका आहूजा और 19 साल की ऋचा घोष ने मैच जिताने वाली पारी खेली। कनिका ने 30 गेंद पर 46 रन बनाए। वहीं, ऋचा 32 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। experience हीथर नाइट ने 24 रनों का योग्य दिया। सोफी डिवाइन ने 14 और एलिस पैरी ने 10 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना इस बार दोबारा फ्लॉफ फेल रहीं। वह खाता खोले बिना आउट हो गईं। श्रेयंका पाटिल ने नाबाद पांच रन बनाए। यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य और ग्रेस हैरिस को एक-एक विकेट मिली।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार थी

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कसात, मेगन शुट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, कनिका आहूजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top