आरसीबी का बड़ा फैसला, फ्रेंचाइजी के दो धाकड़ प्लेयर की जर्सी 17 और 333 को किया रिटायर, जानिए कौन पहनता था ये जर्सी

rcb

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है। उससे पहले हि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बड़ा decision किया है। उसने दो लीजेंड player एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की जर्सी को रिटायर करने का डिसिजन किया है। डिविलियर्स और गेल को 26 मार्च को आरसीबी से हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

आरसीबी का बड़ा फैसला

आरसीबी ने ट्वीट कर कहा, ”जिस दिन हम आरसीबी के legend को हॉल ऑफ फेम में मौजूद करेंगे, उसी दिन जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर किया जाएगा। यह एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को सम्मान देने के लिए किया जाएगा।”

RCB to Retire Jersey Numbers 17 and 333 as a Tribute to Hall of Fame Stars  AB de Villiers and Chris Gayle

 फ्रेंचाइजी के दो धाकड़ प्लेयर की जर्सी 17 और 333 को किया रिटायर जानिए कौन पहनता था ये जर्सी 

17 नंबर जर्सी पहनने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व कैप्टन एबी डिविलियर्स ने 2011-2021 तक आरसीबी के लिए 156 मैचों में 4491 रन बनाए। उन्होंने उस समय दो शतक और 37 अर्धशतक लगाए। 2015 में डिविलियर्स ने नाबाद 133 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। ये दोनों जर्सी के प्लेयर हमेशा से धमाल मचाते हुए चले आये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top