आज तक नहीं टुटा स्विंग के 12 अद्भुत रिकॉर्ड, जन्मदिन पर BCCI ने शेयर किया खास वीडियो हुआ वायरल

zahir khan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सीनियर तेज गेंदबाज जहीर खान 7 अक्टूबर को 44 साल के हो चुके हैं । दुनिया भर में जहीर खान ने 14 साल के अपने इंटरनेशनल कैरियर में कुल 610 विकेट अपने नाम हासिल किए है । भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को ही नकल बॉल का जनक माना जाता है।

जहीर खान को ही नकल बॉल का आविष्कारक माना जाता है

साल 1978 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में जन्म लिए जहीर खान बचपन से इंजीनियर बनना चाहते थे । लेकिन अपने पिता के कहने पर कि देश में बहुत से इंजीनियर है , तुम एक तेज गेंदबाज बनो और देश के लिए खेलो । तब जाकर के जहीर खान ने क्रिकेट को अपना जीवन ही बना लिया । जहीर खान के पिता ने उन्हें 17 साल की उम्र में ही मुंबई ले आए और फिर जिमखाना के फाइनल में उनके द्वारा एक पारी मे लिए गए 7 विकेट उन्हें अचानक से क्रिकेट के गलियारो मे चर्चा में ला दिया।

इंडिया के सबसे सफलतम तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल

तेज गेंदबाज जहीर खान ने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत की ओर से खेलते हुए कुल 92 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले। इतने मैचो मे उन्होंने टेस्ट में 311 और वनडे मैचों में 282 विकेट हासिल किए। जहीर खान को इस दौरान 17 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में भी खेलने का मौका मिला और 17 विकेट चटकाए। इस तरीके से जहीर खान को 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 610 विकेट झटके । इस तेज गेंदबाज को इंडिया के सबसे सफलतम तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता रहा है

जहीर खान ने साल 2017 मे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा

निजी जिंदगी भी जहीर खान का लव लाइफ भी फिल्मी अंदाज मे ही रहा है. बालीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से जहीर खान ने पांच वर्ष पूर्व विवाह रचाया । शादी करने के एक साल बाद जहीर खान ने साल 2017 मे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा । . सागरिका घाटगे और जहीर खान के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों एक पार्टी में मिले थे. इसके बाद से लगातार ने डेटिंग करने के बाद करीब आ गए।

आइये एक नजर डालते है जहीर खान के कुछ खास रेकॉर्ड के बारे –

1- ज़हीर खान ने 2011 विश्वकप में 21 विकेट लिए थे. वह एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं

. 2- इसी विश्वकप में उन्हे गोल्डन बॉल का अवार्ड मिला था. इसे हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं.

3- जहीर खान ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा टेस्ट स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने इस दौरान 75 रन बनाए थे. इस मैच में वह सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इस जोड़ी ने 133 रन बनाए, जो भारत के लिए दसवें विकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड है.

3- जहीर खान ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा टेस्ट स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने इस दौरान 75 रन बनाए थे. इस मैच में वह सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इस जोड़ी ने 133 रन बनाए, जो भारत के लिए दसवें विकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड है.

4 जहीर खान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय गेंदबाज हैं. जहीर खान ने आईपीएल 2008 से लेकर 2017 के दौरान 100 मैच खेले। इनमें उन्होंने 27.27 के औसत से 102 विकेट लिए हैं.

5 आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जहीर ने 38 साल 217 की उम्र में आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए थे. वहीं आशीष ने 37 साल 217 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top