हाल ही में विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी एकदिवसीय मैच में शानदार शतकीय पारी खेले। आपको बता दें विराट कोहली काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, जिसके चलते कई दिग्गज खिलाड़ी इनको खरी-खोटी भी सुनाए। लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक के बाद इन्होंने अपना पुराना फॉर्म वापस पा लिया है। लगभग हर मुकाबले में अब विराट कोहली का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हो रहा है।
इस फाॅर्म वापसी का श्रेय गिल ने बाॅल थ्रोडाउन करने वाले एक्सपर्ट्स को दिया है। आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने क्या कहा है।
किंग ने इन्हें दिया अपने शतको श्रेय
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ‘बीसीसीआई टीवी’ पर बात करते हुए कहा,
‘इन तीनों ने हमें विश्व स्तरीय अभ्यास कराया है।’
विराट ने आगे कहा कि,
‘वे नेट पर 145 या 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजों की तरह हमारी परीक्षा लेते हैं। वे हमेशा हमें आउट करने की कोशिश करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे नियमित रूप से हमारी परीक्षा लें।’
थ्रोडाउन एक्सपर्ट्स का रोल अहम
उन्होंने कहा,
‘कभी-कभी यह काफी कड़ा लगता है। ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह करियर में अंतर रहा है… मैं एक क्रिकेटर के रूप में इस तरह का अभ्यास शुरू करते समय जहां था और अब मैं जहां हूं। इन लोगों को काफी श्रेय जाता है, जिन्होंने हमें नियमित अभ्यास कराया और उनका योगदान अविश्वसनीय रहा है। आप लोगों को उनके नाम और चेहरे याद रखने चाहिए क्योंकि हमारी सफलता के पीछे इन लोगों ने काफी मेहनत की है।’
शुभमन गिल ने कही ये बात
कोहली का साक्षात्कार ले रहे गिल ने कहा,
‘इन तीनों के मिलाकर 1200 से 1500 विकेट होते। वे हमें मैच के दौरान की सभी प्रकार की परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं।’
कोहली ने इसे एकदिवसीय विश्व कप के वर्ष के लिए आदर्श शुरुआत करार देते हुए कहा,
‘यह एक शानदार शुरुआत रही है। काफी समय हो गया है, जब मैंने इस तरह से साल की शुरुआत की थी। एक शतक बनाया और फिर सीरीज में दो शतक बनाए और मैं सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी रहा।’