मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए विहारी ने मैच मे बढ़िया संघर्ष दिखाया। दूसरी पारी मे हनुमा ने टूटी कलाई से बालेबाजी की। पहली पारी मे हनुमा ने केवल 27 रन बनाये थे और दूसरे पारी मे चोट की वजह से सिर्फ 15 रन बनाये।
हनुमा विहारी ने रणजी ट्राफी 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में बल्लेबाजी करके सभी को अपना फैेंन् बना लिया। हनुमान ने इस मैच में गजब का संघर्ष दिखाया उनकी इस पारी को देखकर उनकी सिडनी वाली पारी याद आ गयी , वहां पर उन्होंने हैमस्ट्रिंग के बाद भी भारत के लिए मैच बनाने में सफल रहे थे।
मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में खेलते हुए हनुमा विहारी ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे।उस समय उन्होंने 37 गेंद मे केवल 16 रन बनाये थे। एक्स-रे के बाद पता चला कि हनुमा विहारी 5से 6 हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। टीम मैनेजमेंट ने डिसाइड किया है कि जरूरत पड़ने पर बिहारी बल्लेबाजी करेंगे। पहली पाली में आंध्र प्रदेश के 9 विकेट 353 रन पर गिर गए थे। इसी के वजह से हनुमा दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आए थे।
हनुमा विहारी ने अपने जीवन में दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे विहारी अब बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए थे उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके भी लगा दिए थे । एक चौका तेज गेंदबाज आवेश खान के खिलाफ लगाया, दूसरा चौका स्पिनर के खिलाफ लगाया।
आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी में 9 विकेट सिर्फ 76 रन पर गिर गए थे। इसलिए बिहारी को फिर से आना पड़ा 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बिहारीं ने 16 गेंदों में 15 रन बना दिये। इसमें उन्होंने तीन चौके मारेे थे।
आवेश ने लगाया था चोट
रणजी ट्राफी मैच में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के सामने है. भारतीय टीम के बैट्समैन हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश के कैप्टन है. मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान ने तेज बाउंसर पर चोटिल कर दिया था, इसलिए बिहारी को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
🫡 Hat’s off to @Hanumavihari na for coming to bat after getting fractured on left hand wrist Vcourageous decision 🙇 #hanumavihari #RanjiTrophy pic.twitter.com/z0tkqqL3NI
— Vinay_Reddy.29 (@Rexxy_09) February 1, 2023
दिनेश कार्तिक भी हुए फैन
हनुमा विहारी ने अपने इस संघर्ष वाली बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। दूसरी पारी में उन्होंने 3 चौके लगाएं। रिवर्स स्वीप शॉट भी खेला था। हनुमा विहारी के इस शॉट को देखकर गांव में खेला जाने वाला गिल्ली डंडा खेल याद आ गया। दिनेश कार्तिक ने हनुमा विहारी का वीडियो शेयर किया और लिखा यह रिवर्स स्वीप नहीं रिवर्स स्लैप था।