आईपीएल 2023 के सीजन 62वा मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बना डाले। वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए नजर आए। जिसके चलते इस मुकाबले में हैदराबाद को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। वही इस मुकाबले में मिली जीत के बाद गुजरात टाइटस में प्लेऑफ में एंट्री मार ली है और हैदराबाद का सफर अब खत्म हो चुका है। वही इस मुकाबले में मिली हार के बाद भी हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
हार के बाद एडन मार्क्रम ने दिया बड़ा बयान
गुजरात टाइटंस टीम के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके चलते हैदराबाद टीम को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। गुजरात के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों के विकेट पत्तों की तरह बिखेर डालें। वहीं इसी मामले पर हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने कहा है कि,
हां शीर्ष क्रम का ऐसे आउट होना बहुत बुरा लगा जब हमने बडे़ स्कोर का पीछा करते हुए चार विकेट गंवा दिए। हम इस तरह से विकेट गिरने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। शुभमन गिल ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। क्लासेन बहुत अच्छा खिलाड़ी है और मैं उसके लिए खुश हूं कि वह खुद को लगातार साबित कर रहा है। वह रन बना रहा है लेकिन उसका कोई साथ नहीं दे पाया।
हम टूर्नामेंट का अंत बेहद शानदार करेंगे
आपको बता दे कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को मिली इस शर्मनाक हार के बाद अब आईपीएल 2023 के सीजन में प्लेऑफ की रेस से सफर खत्म हो चुका है। हैदराबाद की टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद है इसी कारण से प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब इनको अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। वही हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम ने बताया है कि वाले यह उनकी टीम खराब प्रदर्शन से गुजर रही हो लेकिन आखरी के बचे हुए मुकाबले में उनकी टीम अंत काफी लाजवाब करने वाली है इसके अलावा उन्होंने आगे बात करते हुए बताया है कि,
दो मैच बचे हैं तो हम कोशिश करेंगे कि अपनी प्राइड के लिए खेलें। उम्मीद है कि हम अगले दो मैच जीतकर टूर्नामेंट का समापन अच्छे से करेंगे। हमारे लिए जरूरी था कि हम साझेदारी को तोड़ें और भुवनेश्वर ने आज हमारे लिए यह काम किया।