ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आज मैदान में उतरेगी । साउथ अफ्रीका की टीम इस साल दूसरी बार भारतीय दौरे पर आई हुई है ।पिछली बार जब साउथ अफ्रीका इंण्डिया दौरे पर आई थी तो केवल T20 सीरीज की आपस में खेला गयाथा । इस बार इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 t20 सीरीज के अलावा 3 वनडे मैच खेले जाएंगे ।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर विजय के साथ अपने बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में दिखाई देगी । रोहित शर्मा की कप्तानी , पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्य कुमार जैसे धाकड़ खिलाड़ी केकारण भारतीय टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है । अगले महीने वर्ल्ड कप से इस आखिरी टीम T20 सीरीज के के लिए भारतीय टीम अपने करतस में रखे सारे तीर अजमाना चाहेगी ।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां:-
कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20?
पहला टी20 मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 28 सितंबर (बुधवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शाम 7:00 बजे शुरू होगा, वही इस मैच का टॉस 6:30 बजे होगा।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की कहां देखी जा सकती है ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://cricketkaadda.com/
फ्री में कैसे देखें मैच?
डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस टूर्नामेंट के मैच देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डीकॉक, रेजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम/रिली रोसोउ, तेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन/ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एनरिक नोर्तजे।