जैसा कि दोस्तों 9 अप्रैल की रात में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। वही मुकाबले की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने अकेले दम पर टीम के स्कोर को 145 रनों के लक्ष्य पर ले गए। इस दौरान शिखर धवन 99 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं।
हालांकि इस शानदार पारी को खेलने के बाद इन्होंने ऑरेंज कप पर भी अपना कब्जा जमा बैठे हैं। वहीं डेविड वॉर्नर को इन्होंने रनों के मामले में आईपीएल 2023 में पछाड़ कर रख दिया है। वही पर्पल कैप होल्डर की रेस में अर्शदीप सिंह ने चहल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। आइए देखें समीकरण
गायकवाड़ से छीना ऑरेंज कप का ताज
हैट्रिक लेकर राशिद ने की चहल की बराबरी
गुजरात जायंट्स के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने हैट्रिक विकेट चटकार पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। उन्होंने विकेट लेने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। हालांकि, इकॉनोमी रेट के मामले में पर्पल कैप का ताज राशिद खान के सिर पर सजा हुआ है। वहीं दोनों ही खिलाड़ियों के नाम आईपीएल 2023 में 3 मैचों में 8-8 विकेट है।