इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मे खेले जा रहे हाई वोल्टेज मैच मे शुरुआती 10 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं पहले ओवर में टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने केवल 1 रन दिया म। मैच जे दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने घा, बाबर आजम को एलबीडबल्यू आउट किया । अर्शदीप सिंह ने इसके बाद भी चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया ।टीम इंडिया ने पॉवरप्ले के दौरान 2 ओवर अर्शदीप और 3 ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाले। दोनों ही तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 10 और भुवि ने 14 रन दिए. पॉवरप्ले का अंतिम ओवर मोहम्मद शमी ने डाला, उन्होंने 7 रन दिए। सब मिला के इंडिया को जीत के लिए 160 रन का टारगेट मिला है।
मैदान पर मौजूद पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने मैच का रुख ही पलट दिया है. उन्होंने लगातार 6 गेंदों में 4 छक्के जड़े. जिसमे से एक ओवर अक्षर पटेल तीन लंबे लंबे छक्के भी जड़े। इफ्तिखार अहमद ने 32 गेंदों में 2 चौके और चार छक्के की सहायता से विस्फोटक हाफ सेंचुरी पारी खेली है. इफ्तिखार अहमद ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा पचासा लगाकर शामी की गेंद पर एलडीडब्लू आउट हो गए
विराट कोहली ने छोड़ा रन आउट
बल्लेबाज शान मसूद रन आउट होते बाल बाल बचे । वह शॉट खेलकर एक रन लेना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा विराट के पास चली गयी और उन्होंने तुरंत गेंद को जल्दबाज़ी मे थ्रो कर दिया लेकिन गेंद विकेट मे लगी नहीं। अगर गेंद विकेट पर सीधे लग गयी होती तो शान मसूद भए जल्द आउट हो जाते