वर्तमान समय में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दे रहे हैं। इस समय वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक प्रदर्शन के द्वारा इन्होंने सब की बोलती बंद कर दी है।
अर्जुन तेंदुलकर, विजय हजारे ट्राॅफी में गोवा के तरफ से खेलते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के अंतिम पांच मैचों में उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं। आइए जानते हैं कि क्या अर्जुन तेंदुलकर के इस प्रदर्शन से उनको इंडियन प्रीमियर लीग में मौका मिल सकता है।
हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का परिचय
वर्तमान समय में अर्जुन तेंदुलकर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। यह 10 मैचों में अब तक 13 विकेट चटका चुके हैं। ट्वेंटी और लिस्ट ए दोनों फॉर्मेट में अब उनके नाम 17 विकेट हो चुके हैं। वही आपको बता दें हैदराबाद के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित रहा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन्होंने 4 ओवर करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे।
मुंबई इंडियन अर्जुन के प्रदर्शन से है खूश
इंडियन प्रीमियर लीग में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हैं. इस साल भी मुंबई ने उनको रिटेन किया हुआ है। बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कहते है कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई में सिर्फ इसलिए मौका मिला है क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। लेकिन जिस प्रकार से अर्जुन घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने अपने सभी आलोचकों को अपने टैलेंट से चुप करा दिया है।