अभ्यास मैच में ही तय हो गया इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता

इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता

इन दिनों भारत का मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। यह मुकाबला एक वॉर्म अप मैच था। इस मैच में टीम इंडिया ने तूफानी बल्लेबाजी का परिचय देकर मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम कर लिया है। भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। जिससे आप कुछ हद तक अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम को आसानी से जीत दिला सकता है।

इन खिलाड़ियों का बल्ला चला

इस पहले मुकाबले में सूर्यकुमार का बल्ला कुछ अलग अंदाज में नजर आता है। हालांकि सूर्यकुमार यादव पिछले के मुकाबलों में भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का परिचय दिया थे। और आगे विश्वकप में भी अपने इस फॉर्म को जारी रखेंगे। यादव जी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। जिसमें उन्होंने तीन चौके तथा तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 20 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलते हैं।

सूर्यकुमार के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन

इस वर्ष सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिए थे। ‌सूर्यकुमार यादव ने इस साल सबसे ज्यादा रन भारतीय क्रिकेट टीम से बनाए हैं।

360 डिग्री का रूप धारण किए यादव

वर्तमान समय में इनकी बल्लेबाजी इतनी रोमांचक हो गई है कि, इनको लोग 360 डिग्री नाम से जानने लगे हैं। मैदान के हर कोने में स्ट्रोक लगाना खिलाड़ी की खासियत कही जाती है। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1045 रन बनाए हैं। साथ ही 13 वनडे मैचों में 340 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया के आप किस खिलाड़ी के फैन है, उस खिलाड़ी का नाम कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top