ICC T20 2023: विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से हार मिलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े किए गए। सभी की राय थी की भारत का नया कप्तान बनाया जाए । इसी मुद्दे को नजर मैं रखते हुए भारतीय टीम जल्द ही नए कप्तान की घोषणा कर सकती है। नए कप्तान के ऐलान के बाद टीम में काफी कुछ बदलाव नजर आ सकता है ।
हम आपको बता दें कि जनवरी 2023 में भारतीय टीम को श्रीलंका से अपने ही मैदान में वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, इस श्रृंखला में भारतीय टीम का चयन नए सिलेक्टर्स कमेटी करेंगे। ऐसे में सभी का मानना है कि नए कप्तान के आ जाने के बाद भारत की स्थिति पूरी तरह बदल जाएगी।
युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ेगी भारतीय टीम
अगले साल 2023 में विश्व कप होने वाला है जिसके लिए नई चयन समिति का गठन होगा। उनकी यह प्लानिंग होगी की टीम को इस प्रकार से तयार किया जाए, ताकि अगले विश्वकप में वे सभी गलतियां दोबारा से ना दोहरा सके जो पिछले 2 सालों से हो रही हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक बड़े अधिकारी ने बताया की भारत की टीम T20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं ,ऐसे में कुछ बड़े खिलाड़ी भी हैं जिनको टीम से बाहर निकाला जा सकता है।
विराट और रोहित टीम से हो सकते है बाहर !
इस समय भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं लेकिन ज्यादा समय तक वह कप्तानी नहीं करेंगे। क्योंकि बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाला जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में जब हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी तो उन्होंने काफी बेहतरीन कप्तानी किया था। ऐसे में सभी का कहना है कि हार्दिक पांड्या ही भारतीय टीम के अगले कप्तान बनने लायक हैं। हालांकि अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और T20 श्रृंखला के लिए जो टीम का चयन होगा उससे साफ स्पष्ट हो जाएगा।