टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के के शानदार हाफ सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी और निर्णायक T20 मैच में 6 विकेट से पराजित कर दिया । इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच , स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली को उनके विस्फोटक हाफ सेंचुरी की बदौलत एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया ।
विराट कोहली को पुरस्कार मिलने के बाद आया एक्स्ट्रा पावर
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली को जब पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया तो अवार्ड लेने के बाद विराट कोहली ने ऐसा हरकत किया जो सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया । यह घटना भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी-20 मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में घटी। मामला यह था कि कोहली को एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिलने के बाद एक्स्ट्रा पावर आ गई। इनाम लेने के बाद पूरे बहुत तेजी से दौड़ने लगे ।यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अवार्ड के नाम के हिसाब से ही विराट कोहली की यह हरकत सभी क्रिकेट फैंस और क्रिकेटरों का दिल छू लिया । विराट कोहली के फनी अंदाज को देख करके मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर भी अपनी हंसी को छुपा नहीं सके ।
विराट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी किया
आपको बता दें कि मैच में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे इसके जवाब में भारत ने 19.5 ओवर्स में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। सीरीज के इस अंतिम मैच में विराट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी किया । विराट ने मैच में 3 चौके और 4 छक्के के मदद से 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी निकली । उनका स्ट्राइकरेट 131.25 का रहा। तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच 104 रनों की पार्टनरशिप हुई।
😂😂😂😂 pic.twitter.com/mCKUQNfOGh
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 26, 2022