आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में इंग्लैंड देश में T20 t20 ब्लास्ट लीग खेला जा रहा है। वही इस लीग में अपने सेसेक्स के लिए खेल रहे ब्रैडली करी ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को चौकन्ना कर दिया। आपको बता दें की 16 जून के दिन खेले गए ससेक्स और हैंपसर के बीच जमकर घमासान देखने को मिला। इस मुकाबले में ब्रैडली करी ने खतरनाक कैच पकड़कर मैदान में तहलका मचा कर रख दिया। इस कैच को देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। क्योंकि उन्होंने जमीन से कई ऊपर छलांग लगाकर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। आपको बता दें कि ब्रैडली करी के इस कैच को देखकर सभी का कहना है कि क्रिकेट की दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ कैच पकड़ा गया है।
T20 ब्लास्ट का पकड़ा गया सबसे हैरतअंगेज कैच
16 जून से शुरू हुए इंग्लैंड देश में T20 ब्लास्ट लीग में खेले गए ससेक्स बनाम हेंपशायर के बीच t20 विटालिटी ब्लास्ट के साउथ ग्रुप का मैच खेला गया जिसमें ब्रैडली करी नाम के खिलाड़ी ने इस लीग का सबसे हैरतअंगेज कि आज पकड़ा है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे ब्रैडली करीने सुपरमैन की तरह या फिर कहे चीते की रफ्तार की तरह दौड़ लगाकर काफी लंबी छलांग लगाई और शानदार कैच पकड़ कर विरोधी टीम के बेनी हवेल बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आपको बता दें की टाइमल मिल्स की गेंद पर उन्होंने ऐसा कैच पकड़कर मैदान में बैठे सभी लोगों को दंग करके रख दिया।
चीते की रफ्तार से दौड़ लगाकर सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर पकड़ा कैच
दरअसल आपको बता दें कि हैंपशायर टीम के पारी का 19वां ओवर गेंदबाजी करने के लिए आते हैं टाइमल मिल्स। जिनकी पहली गेंद पर बेनी हवेल ने चौका जड़ा उसके बाद अगली गेंद पर बल्लेबाज ने एक बार फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करी लेकिन गेंद जैसे ही बाउंड्री लाइन के पार जाने वाली थी, तभी ब्रैडली करी ने चीते की रफ्तार से दौड़ लगाकर सुपरमैन की तरह कुछ सेकंड तक हवा में उछल कर बिना कोई भी गलती किए लाजवाब कैच पकड़ लिया। जिसके बाद तो बल्लेबाज के अलावा गेंदबाज और मैदान में बैठे सभी दर्शकों की भी आंखें खुली की खुली रह गई। वही इस कैच को देखने के बाद सभी का कहना है बेस्ट कैच ऑफ ऑल टाइम माना जा रहा है।
कैच पकड़कर धमाल मचाने के बाद गेंदबाजी में भी किया कमाल
आपको बता दें की ब्रैडली करी ने शानदार फील्डिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल मचाते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने अपने गेंदबाजी में 4 ओवर की प्रक्रियाएं पूरी करी, जिनमें 3 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र 27 रन खर्च करके तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ब्रैडली करी के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इनकी टीम 6 रनों से जीत हासिल करें वहीं इनके लाजवाब प्रदर्शन के चलते हैं इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
STOP WHAT YOU ARE DOING
BRAD CURRIE HAS JUST TAKEN THE BEST CATCH OF ALL TIME 🤯#Blast23 pic.twitter.com/9tQTYmWxWI
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 16, 2023