T20 वर्ल्ड कप में ये तीन खिलाड़ी ऋषभ पंत को बाहर कर ले सकते है धोनी की जगह, एक तो है महान बल्लेबाज

t20 world cup

पूर्व कप्तान धोनी के क्रिकेट से संन्यास के बाद से विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बतौर एक भरोसे मंद विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले कुछ वर्ष से ऋषभ पंत विकेट के साथ साथ बल्लेबाजी मे भी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन इनके अलावा 3 विकेटकीपर ऐसे हैं, जो उनके लिए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खतरा बन सकते हैं. ये 3 विकेटकीपर ऋषभ पंत को कड़ी टक्कर दे सकते है

ये तीन खिलाड़ी ले सकते है धोनी की जगह

1. ईशान किशन

मुंबई इंडियन से खेलने वाले ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक इस बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को माना जाता है. टीम इंडिया मे में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन भी खेलते हुए नजर आते हैं. पिछले कुछ वर्षो मे IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. अब तक ईशान किशन ने 75 IPL मैचों में 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी जमाए हैं. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने अब तक 3 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं

kishan

2. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों की लिस्ट मे आते हैं.संजू सैमसन एक अच्छे कीपर के साथ ही बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इस वर्ष ईशान किशन की ही तरह संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं , वह मध्य क्रम में उतरकर बल्लेबाजी में बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. वह किसी भी टीम की गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में हजारो रन भी ठोके हैं. टीम इंडिया मे संजू सैमसन बहुत ही शानदार विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अगर वर्ल्ड कप मैचो मे मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला तो टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. उनके खेलने का अंदाज क्रीज पर टिककर अपनी पारी को आगे बढ़ाना होता है , उसके बाद विस्फोटक रुप धारण कर विरोधी टीम पर की गेंदबाजी को ध्वस्त कर देते हैं

संजू सैमसन

3. केएल राहुल

भारतीय टीम में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कामयाबी मिली, जिससे उन्हें इस वर्ष आईपीएल में नयी लखनऊ की टीम का कप्तान बनने का मौका मिला । टीम के सलामी बल्लेबाज मे से एक केएल राहुल को अगर टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबर्दस्त फायदा होगा। .टीम इंडिया के लिए केएल राहुल टी20 और वनडे मैचों में विकेटकीपिंग में कमाल कर चुके हैं. इस समय अगर आने वाले मैचो मे केएल राहुल अगर टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर जम गए तो ऋषभ पंत की छुट्टी तय है. विकेट कीपर ऋषभ पंत को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी20 और वनडे में लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया.

3. केएल राहुल

धोनी महान खिलाड़ी उनकी टीम में अलग ही भूमिका थी उनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top